आज का सवाल हिंदी

नया साल

न्यू ईयर मनाना

यदि कोई हमें नये वर्ष की बधाई दें तो क्या हम उस का जवाब दे और क्या हम किसी को बधाई दे सकते ?

जवाब

 गैर मुस्लिम को क्रिसमस दिवस (अंग्रेज़ी नव वर्ष), या इस के अलावा उन के अन्य त्यौहारों के अवसरों पर बधाई देना जाइज़ नहीं है, इसी तरह अगर वे इन अवसरों पर हमें बधाई देते हैं तो उन का जवाब देना (मतलब जवाब में उन्हें भी बधाई देना) भी जाइज़ नहीं है, क्योंकि वे ऐसे त्योहार नहीं हैं जो हमारे धर्म में वैध हों, और उन त्योहारों की बधाई का जवाब देने का मतलब उनको मानना और स्वीकार करना है, हालांकि मुसलमान को चाहिए कि वह अपने धर्म और उसकी बातों पर गर्व महसूस करे, दूसरों को इस्लाम की ओर बुलाए और उन्हें अल्लाह का मैसेज पहुचाए।

शैख इब्ने उसैमीन रहिमहुल्लाह से प्रश्न किया गया कि : गैर मुस्लिम को क्रिसमस दिवस की बधाई देने का क्या हुक्म है ? और यदि वे हमें उसकी बधाई दें तो हम उन को कैसे जवाब दें ? और क्या उन समारोहों (पार्टियों) में जाना जाइज़ है जिन्हें वे इस अवसर पर आयोजित करते हैं ? और अगर इंसान ने इन चीज़ों में से कोई चीज़ बिना इच्छा के कर लिया है तो क्या वह दोषी है ? उस ने मात्र सुशीलता के तौर पर या लज्जा में या दुविधा में पड़कर या किसी अन्य कारण से ऐसा किया है ? और क्या इस बारे में उनकी छवि अपनाना जाइज़ है ?

तो शैख ने यह उत्तर दिया कि  :       

"कुफ्फार (अविश्वासियों) को क्रिसमस दिवस या उनके अन्य धार्मिक त्यौहारों की बधाई देना हराम है, जैसाकि इब्नुल क़ैयिम -रहिमहुल्लाह- ने अपनी किताब (अहकामो अह्लिज़्ज़िम्मा) में लिखते हुये फरमाया है: "कुफ्र के कई प्रतीकों की बधाई देना हराम है, उदाहरण के तौर पर उन्हें उनके त्यौहारों और रोज़े की बधाई देते हुये कहना : आप को त्यौहार की बधाई हो,उन के तेहवार की आतिशबाज़ी देख कर कहे के कितना अच्छा मंज़र लग रहा है या इस त्यौहार से खुश हों इत्यादि, तो ऐसा कहने वाला व्यक्ति कुफ्र से सुरक्षित  नहीं रह सकता है उस के नेक आमाल ज़ाये हो जायेंगे

(मालबुद्द मिनहु किताबुल कुफ्र अल्लाम्ह क़ाज़ी सनाउल्लाह पानी पति की )

 यह हराम चीज़ों में से तो है ही, और यह उसे सलीब (क्रूश) को सज्दा करने की बधाई देने के समान है, बल्कि यह अल्लाह के निकट शराब पीने, हत्या करने, और बेशर्मी आदि करने की बधाई देने से भी बढ़ कर पाप और अल्लाह की नाराज़गी (क्रोध) का कारण है, और बहुत से ऐसे लोग जिन के निकट दीन का कोई महत्व और स्थान नहीं, वे इन बातों में पड़ जाते हैं, और उन्हें अपने इस घिनोने काम का कोई ज्ञान नहीं होता है, अत: जिस आदमी ने किसी बन्दे को अवज्ञा (पाप) या बिद्अत, या कुफ्र की बधाई दी, तो उस ने अल्लाह तआला के क्रोध, उसके आक्रोश और गुस्से को न्योता दिया।" (इब्नुल क़ैयिम रहिमहुल्लाह की बात समाप्त हुई).

गैरमुस्लिमं को उनके धार्मिक त्यौहारों की बधाई देना हराम और इब्नुल क़ैयिम के द्वारा कहे स्तर तक गंभीर इस लिये है कि इस में यह संकेत पाया जाता है कि गैर मुस्लिम लोग कुफ्र की जिन रस्मों पर क़ायम हैं उन्हें वह स्वीकार करता है और उनके लिए उसे पसंद करता है, भले ही वह अपने आप के लिये उस कुफ्र को पसंद करता हो, किन्तु मुसलमान के लिए हराम है कि वह कुफ्र की रस्मों और प्रतीकों को पसंद करे या दूसरे को उनकी बधाई दे, क्योंकि अल्लाह तआला इस चीज़ को पसंद नहीं करता है, जैसाकि अल्लाह तआला का फरमान है :

"यदि तुम कुफ्र करो तो अल्लाह तुम से बेनियाज़ है, और वह अपने बन्दों के लिए कुफ्र को पसंद नहीं करता और यदि तुम शुक्र करो तो तुम्हारे लिये उसे पसंद करता है।" (सूरतुज़् ज़ुमर : 7).

तथा अल्लाह तआला ने फरमाया :

"आज मैं ने तुम्हारे लिए तुम्हारे धर्म को मुकम्मल कर दिया और तुम पर अपनी नेमतें पूरी कर दीं और तुम्हारे लिए इस्लाम धर्म को पसंद कर लिया।" (सूरतुल माईदा: 3)

तथा उन्हें इसकी बधाई देना हराम है, चाहे वे उस आदमी के काम के अंदर सहयोगी हों या हों।

और जब वे हमें अपने त्यौहारों की बधाई दें तो हम उन्हें इस पर जवाब नहीं देंगे, क्योंकि ये हमारे त्यौहार नहीं हैं, और इस लिए भी कि ये ऐसे त्यौहार हैं जिन्हें अल्लाह तआला पसंद नहीं करता है, क्योंकि या तो ये उनके धर्म में स्वयं गढ़ लिये गये (अविष्कार कर लिये गये) हैं, और या तो वैध थे लेकिन इस्लाम धर्म के द्वारा खत्म कर दिये गये, जिस के साथ अल्लाह तआला ने मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि सल्लम को सभी इंसानो की ओर भेजा है, और उस धर्म के बारे में फरमाया है :

"जो व्यक्ति इस्लाम के अलावा कोई अन्य धर्म ढूँढ़े तो उसका धर्म कभी स्वीकार नहीं किया जायेगा, और वह ऊपर घाटा उठाने वालों में से होगा।" (सूरत आल-इम्रान: 85).

मुसलमान के लिए इस अवसर पर उनकीे दावत को स्वीकार करना हराम है, इसलिए कि यह उन्हें इसकी बधाई देने से भी अधिक गंभीर है, क्योंकि इस के अंदर उस काम में उनका साथ देना पाया जाता है।

इसी प्रकार मुसलमानों पर इस अवसर पर समारोहों का आयोजन करके, या उपहारों का आदान प्रदान करके, या मिठाईयाँ अथवा खाने की डिश बाँट केे, या काम की छुट्टी करके और ऐसे ही अन्य चीज़ों के द्वारा गैरमुस्लिमं की छवि (समानता) अपनाना हराम है, क्योंकि नबी सल्लल्लाहु अलैहि सल्लम का फरमान है :

"जिस ने किसी क़ौम की छवि अपनाई वह उसी में से है।"

शैखुल इस्लाम इब्ने तैमिय्या रहिमहुल्लाह अपनी किताब (इक्तिज़ाउस्सिरातिल मुस्तक़ीम मुख़ालफतो असहाबिल जह़ीम) में फरमाते हैं : "उनके कुछ त्यौहारों में उनकी नक़ल करना इस बात का कारण है कि वे जिस झूठ पर क़ायम हैं उस पर उनके दिल खुशी का आभास करेंगे, और ऐसा भी सम्भव है कि यह उन के अंदर अवसरों से लाभ उठाने और कमज़ोरों को अपमानित करने की आशा पैदा कर दे।" (इब्ने तैमिय्या रहिमहुल्लाह की बात समाप्त हुई)

जिस आदमी ने भी इन चीज़ों में से कुछ भी कर लिया तो वह पापी (दोषी) है, चाहे उसने सुशीलता के तौर पर ऐसा किया हो, या चापलूसी के तौर पर, या शर्म की वजह से या इनके अलावा किसी अन्य कारण से किया हो, क्योंकि यह अल्लाह के धर्म में पाखण्ड है, तथा गैरमुस्लिम के दिलों को मज़बूत करने और उनके अपने धर्म पर गर्व करने का कारण है।

और अल्लाह ही से दुआ है कि वह मुसलमानों को उन के धर्म के द्वारा इज़्ज़त (सम्मान) प्रदान करे, और उन्हें उस पर कायम रखे, और उन्हें उन के दुश्मनों पर विजयी बनाये, नि:सन्देह अल्लाह सबसे बड़ा है। (मजमूअ़ फतावा शैख इब्ने उसैमीन (3/44)

और अल्लाह तआला ही सबसे ज्यादा जानकारी रखने वाला है।

 

 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free