तहारत [पाकी नापाकी]
तहारत [पाकी नापाकी]
गुसल वाजिब होने के मसाइल
सो कर उठने के बाद ऊज़व पर तरी देखी जाये तो क्या किया जाये?
जवाब
अगर कोई मर्द सो कर उठने के बाद अपने खास ऊज़व पर तरी देखे तो उस पर गुस्ल वाजिब है अलबततः सोने से पहले उसके खास हिस्से को जोश और शहवत हो तो उस पर गुसल फर्ज नही होगा,ओर वो तरी मज़ी समजी जाएगी.ब शर्त के एहतेलाम, ख्वाब याद ना हो ओर उस तरी के मनी होने का ख्याल ना हो ओर अगर रान वगैरह या कपडे पर भी तरी हो और मणि होने का ग़ालिब गुमान तो गुसल वाजिब है.
जवाहिरुल फ़िक़ह १/१९७