आज का सवाल हिंदी

मुफ़्ती इमरान इस्माइल मेमन सूरत

आज के सवाल के नाम से ये मसाइल का सिलसिला किताबुततहारत से आज के सवाल की रोमन वेबसाइट में शुरू किया गया था,

आज के सवाल की रोमन वेबसाइट में लिखे हुवे मसाइल और रोज़ाना पोस्ट होने वाले नए मसाइल जिसको रोमन के अलावा हिंदी, गुजराती, और उर्दू में भी ट्रांसलेशन कर के अवाम तक सोसियल मीडिया के ज़रिये पोह्चाया जा रहा है, अल्हम्दुलिल्लाह.

आज के सवाल की रोमन वेब साइट अल्लाह के फ़ज़ल से काफी सालों से बनी हुवी है और उसमे उप्डेटिंग भी किया जा रहा है, और चुके गुजराती, हिंदी और उर्दू में भी मसाइल पोस्ट किये जा रहे है इस वजह से इन ज़बानों में भी वेबसाइट बन जाए ऐसा ख्याल आया. और अल्लाह के फ़ज़ल और हज़रत मुफ़्ती इमरान इस्माइल साहब मेमन, उस्ताज़ दारुल उलूम रामपुरा सूरत की दुआओं से आज ०१-१-२०१७ से इस काम को करने की शुरुआत की है, और यर हिंदी वेबसाइट आप के सामने है, और इंशा अल्लाह गुजराती वेबसाइट भी बन रही है.

अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त की बारगाहे आली में दुआ है के अल्लाह पाक इस्तेक़ामत के साथ और इखलास के साथ इस वेबसाइट का काम जल्द से जल्द पूरा करवा दे और उप्डेटिंग भी करते रहने की तौफ़ीक़ आता फरमाये, और अल्लाह पाक नजात का जरिया बनाये.

अल्लाह त'आला हज़रत मुफ़्ती इमरान साहब की मेहनतऔर तआवुन का बेहतरीन बदला दारैन में इनायत करे और इस वेबसाइट को मेरे और उम्मत के अमल पर लाकर नजात का जरिया बनाये.

इस वेबसाइट में हज़रत मुफ़्ती इमरान इस्माइल साहब मेमन [उस्ताज़ दारुल उलूम रामपुरा सूरत] के लिखे हुवे मसाइल अपलोड किये गए है.

 

वेब साइट बनाने वाला

ज़ाकिर हुसैन अब्दुल्लाह पटेल

मनुबर - भरूच - गुजरात

९८२४४८०७८८

 

इस वेबसाइट में जहां पर भी आप को कोई अड्वर्टाइस दिखती हो, उस पर क्लिक न करे, वो हम नहीं रखते बल्कि वेबसाइट कंपनी की तरफ से होती है.

 
This website was created for free with Own-Free-Website.com. Would you also like to have your own website?
Sign up for free